रायगढ़: 18 जनवरी 2015/ साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय कुशल प्रशिक्षकों को बीते दिनों राज्य संसाधन केन्द्र रायपुर के कार्यक्रम अधिकारी श्री विनोद सिंह द्वारा गहन प्रशिक्षण दिया गया। श्री सिंह ने प्रशिक्षण के दौरान कुलश प्रशिक्षकों को साक्षर भारत कार्यक्रम एवं इससे असाक्षर लोगों को जोडने के बारे में अपने अनुभव के आधार पर कई उपयोगी जानकारी दी। उन्होंने इस मौके पर लोक शिक्षा केन्द्र व साक्षरता केन्द्र के बारे में भी प्रशिक्षकों से जानकारी ली। जिला परियोजना अधिकारी आर.बी.राजेश सिंह ने कुशल प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए मार्च 2015 में आयोजित परीक्षा महाभियान में शेष बचे असाक्षरों को पठन-पाठन करवाकर परीक्षा में शामिल कर रायगढ़ जिले को पूर्ण साक्षर जिला बनाने का आव्हान किया। प्रशिक्षण के समापन सत्र को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का बेहतर परिणाम सामने आना चाहिए। जिस उद्देश्य को लेकर आप सबको ट्रेनिंग दी गई है उसको पूरा करें। उन्होंने कहा कि असाक्षर व्यक्ति को साक्षर बनाने अच्छा काम है और इस काम को प्रेरकों को ईमानदारी से करना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने प्रेरकों, श्रोत व्यक्तियों एवं कार्यक्रम संचालकों को प्रमाण-पत्र वितरित किया। प्रशिक्षण के आयोजन में जिला श्रोत प्रशिक्षक एम.आर. यादव व सोनम टोप्नो, सहायक जिला परियोजना अधिकारी सत्येन्द्र प्रधान, विकासखण्ड परियोजना अधिकारी रामदीन गुप्ता आदि ने सहयोग प्रदान किया।