रायगढ़, 30 जनवरी 2015/ कलेक्टर श्री मुकेश बंसल द्वारा मृत शासकीय कर्मी स्व.ईश्वर सिंह राठिया निवासी-नवापारा छाल तहसील धरमजयगढ़ जिला-रायगढ़ के पुत्र गवेन्द्र सिंह राठिया को भृत्य पद पर अनुकम्पा नियुक्ति दिए जाने का आदेश जारी किया गया है। दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर अस्थाई रूप से उन्हें तहसील कार्यालय खरसिया में पदस्थ किया गया है।