आखिर पत्नी क्या है..?
😛
फौजी: सारे दुश्मन हमसे डरते हैं
और हम बीवी से !
😛
मोची: मैं जूतों की मरम्मत
करता हूं और
बीवी मेरी !
😛
टीचर: मैं कॉलेज में लैक्चर देता हूं
और घर में
बीवी से सुनता हूं !
😛
ऑफिसर: मैं ऑफिस में बॉस हूं
और घर में
बीवी का नौकर !
😛
जज: मैं कोर्ट में फैसला सुनाता हूं
और घर में इंसाफ
के लिए तरसता हूं !
😛
दुकानदार :- मैं
दुनिया को बनाता हूँ फिर घर
में
पत्नी मुझे बनाती है !
😛
डॉक्टर : मैं दुनिया को ठीक
करता हूँ और घर में
बीवी मुझे ठीक करती है !
😛
फेसबुकिया : मैं
दुनिया को पकाता हूँ और घर में
बीवी मुझे पकाती है !
😛
अकाउंटेंट : मैं
दुनिया का हिसाब रखता हूँ
और
बीवी मेरा हिसाब बराबर
करती है !
😛
{फैसला आपके हाथ में है.. कुंवारे
रहो खुश रहो no
wife easy life}
जो शादी कर चुके हैं वो सब्र करें
।
शादी के बाद पत्नी कैसे
बदलती है , जरा गौर
कीजिए :
😛
पहले साल : मैंने
कहा जी खाना खा लीजिए ,
आपने काफी देर से कुछ
खाया नहीं ।
😛
दूसरे साल : जी खाना तैयार है ,
लगा दूं ?
😛
तीसरे साल : खाना बन
चुका है , जब
खाना हो तब बता देना ।
😛
चौथे साल : खाना बनाकर रख
दिया है , मैं
बाजार जा रही हूं , खुद
ही निकाल कर
खा लेना ।
😛
पांचवे साल : मैं कहती हूं आज मुझ
से
खाना नहीं बनेगा , होटल से ले
आओ ।
😛
छठे साल : जब देखो खाना ,
खाना और खाना ,
अभी सुबह ही तो खाया था ।
😛
शादी के बाद पति कैसे बदलते है ,
जरा गौर
कीजिए
😛
पहले साल : dear संभलकर उधर
गड्ढा हैं
😛
दूसरे साल : अरे यार देख के उधर
गड्ढा हैं
😛
तीसरे साल : दिखता नहीं उधर
गड्ढा हैं
😛
चोथे साल : अंधी हैं
क्या गड्ढा नहीं दिखता
😛
पांचवे साल : अरे उधर -किधर मरने
जा रही हैं
गड्ढा तो इधर हैं ..
मुस्कुराते रहिये…😛:mrgreen:😛
हंसना ही जिन्दगी है।
वरना शांत तो मुर्दे रहते हैं।।
और भी मजेदार हिंदी जोक्स के लिए नीचे क्लिक करें
- बियर तृतीया मनाने की विधि
- यहाँ कोई enjoy करने वाली चीज़ है क्या??
- रिश्ता वही सोच नई
- अमेरिकन कंपनी में इंटरव्यू
- गांव की लड़की से कंप्यूटर क्लास में पूछा डेटा टा क्या होता है?