रायगढ़, 5 फरवरी 2015/ कलेक्टर श्री मुकेश बंसल के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत अभियान के तहत रायगढ़ जिले में शासकीय कार्यालयो, शैक्षणिक संस्थाओं, आश्रमों एवं छात्रावासों व शासकीय कालोनियो की साफ-सफाई का अभियान अनवरत रूप से जारी है। इसी तारतम्य में 7 फरवरी को आफिसर्स कालोनी पंजरी प्लाट रायगढ़ एवं आसपास की साफ-सफाई शासकीय अधिकारी-कर्मचारी करेंगे। कलेक्टर श्री मुकेश बंसल ने सभी विभाग के अधिकारियो को 7 फरवरी को प्रातः 7 बजे स्वच्छ भारत अभियान के तहत साफ-सफाई में सहभागी बनने उपस्थित होने को कहा है।