[aph] खरसिया : [/aph] खरसिया नगरपालिका के एल्डरमेन का शपथ समारोह 2 जुलाई को सम्पन्न होगा। यह कार्यक्रम नगरपालिका सभा भवन में संाय 4 बजे आयोजित है।
छ.ग. शासन ने खरसिया नगरपालिका के निए एल्डरमेनों की नियुक्ति कर दी है जिसमें विजय शर्मा,वारिस अली,सतीश अग्रवाल एवं दीनदयाल अग्रवाल शामिल है। इस एल्डरमेनों का शपथ ग्रहण समारोह खरसिया नगरपालिका सभा में 2 जुलाई की शाम 4 बजे रखा गया है। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खरसिया द्वारा शपथ ग्रहण कराया जायेगा।