रायगढ़, 26 जून 2015/ जिला प्रशासन द्वारा आम जनता की समस्याओं एवं शिकायतों के निदान के लिए 27 जून को सारंगढ़ विकास खण्ड के ग्राम कलमी में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर लगाया जाएगा। जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में भाग लेने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों का दल कलेक्टोरेट परिसर से प्रात: 8.30 बजे बस से रवाना होगी। कलेक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्धारित समय से पूर्व कलेक्टोरेट पहुंचने के निर्देश दिए है। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष स्टॉल लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी साथ ही शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु विभिन्न विभागों द्वारा अपना-अपना स्टॉल लगाए जायेंगे। कलेक्टर द्वारा क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर लाभ उठाने की अपील की है।