[aph] रायगढ़ [/aph] कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रायगढ़ ने जिले के खरसिया तहसील के ग्राम कुनकुनी में आदिवासियों की लगभग 300 एकड़ भूमि एक निजी कंपनी द्वारा क्रय किए जाने का मामला प्रकाश में आने पर इसकी जांच के लिए टीम गठित की है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कुनकुनी गांव में आदिवासियों की भूमि सप्तऋषि इंटरप्राइजेज कंपनी ने कब-कब जमीन खरीदी है। कंपनी के नाम पर कुल कितनी भूमि है। कंपनी ने गांवों के आदिवासियों की कितनी भूमि कंपनी के किस व्यक्ति के नाम से क्रय की है सहित कुल 7 बिन्दुओं पर विस्तार से जांच कर टीम को 10 जुलाई तक जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। इस जांच टीम का अध्यक्ष संयुक्त कलेक्टर नोहर राम साहू को बनाया गया है। जांच टीम के सचिव एसडीएम खरसिया भास्कर सिंह मरकाम नियुक्त किए गए है। अधीक्षक भू-अभिलेख श्री रात्रे, तहसीलदार खरसिया, सीईओ जनपद पंचायत खरसिया, राजस्व निरीक्षक तहसील खरसिया एवं संबंधित ग्राम के सरपंच व सचिव जांच टीम के सदस्य बनाए गए है।