[pullquote-left] बस चालक के बिरुद्ध जुर्म दर्ज [/pullquote-left] खरसिया में शिक्षा विभाग बना पंगू. खरसिया में शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी किसी भी प्रकार के नियमो को पालन कराने में अपने आपको असमर्थ पाते है ।
खरसिया : खरसिया स्थित शंकराचार्य पब्लिक स्कूल की स्टेंडर्ड वन की कुमारी संस्कृति छाबड़ा पिता भूषण छाबड़ा उम्र 6 वर्ष चन्दन तालाब पार खरसिया जो कि आज सुबह लगभग 11,30बजे स्कूल के बस से वापस अपने घर आ रही थी कि टाउनहाल गेट के पास बस से उतरते समय ड्राइवर द्वारा लापरवाही पूर्वक बस को आगे बड़ा दिया जिससे छात्रा घिसटते हुए गिर गई । जिससे छात्रा को पैर में गंभीर चोट आई जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया जन्हा डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को रायगढ़ जिंदल अस्पताल रिफर कर दिया गया जन्हा बच्ची की हालत ठीक बताया जा रहा है ।
[pullquote-left] बस खरसिया के नारायण डनसेना की बताई जा रही है । [/pullquote-left] उक्त बस में अक्सर बिना कंडेक्टर एवम् सुरक्षा गार्ड के बस का संचालन किया जा रहा है जबकि स्कूली बच्चों के गाड़ी में एक सुरक्षा गार्ड एवम् कंडेक्टर होना अनिवार्य है । तभी तो शासन द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए 23 अप्रैल से सभी स्कूलों को बन्द करने का आदेश जारी किया गया है लेकिन खरसिया में संचालित निजी स्कुलो में उनका खुद का नियम कानून चलता है तभी तो सरकारी आदेश की धज्जिया उड़ाते हुए मनाही के बावजूद स्कूल का संचालन किया जा रहा था ।
[pullquote-left] क्या स्कूल प्रबन्धन पर होगी कार्यवाही [/pullquote-left] स्कूल प्रबन्धन की लापरवाही से घटित उक्त दुर्घटना में हालाँकि बस ड्राइवर के विरुद्ध तो क़ानूनी कार्यवाही की जा रही है लेकिन क्या सरकारी आदेश की धज्जियाँ उड़ाने वाले स्कूल प्रबन्धन के विरुद्ध किसी प्रकार की कार्यवाही की जायेगी