[su_heading size=”17″ margin=”10″]सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में व्यवस्था अस्त-व्यस्त..मरीजों को नही मिल पा रहा उपचार का लाभ[/su_heading]
खरसिया – प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग पर करोड़ो रूपये खर्च करने के बाद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो मे मरीजो को स्वास्थ्य लाभ नही मिल पा रह है । यही हाल रायगढ़ जिले के खरसिया ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम पंचायत चपले मे स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की है । स्वास्थ्य केन्द्र के पीछे ग्राम पंचायत खैरपाली , ग्राम पंचायत सोंड़का व आश्रित गांव बासनपाली, बैकुंठपुर मे माह भर से पीलिया का प्रकोप जारी है, उसके बावजूद भी स्वस्थ विभाग द्वारा ग्रामीणो को भगवान भरोसे ही छोड़ दिया गया है । और विभाग के अधिकारी नए नए बहाने बनाते हुए स्वास्थ्य केन्द्र मे ताला लगा कर छुट्टी मना रहे है ।
इस संबध्ंा में मरीजो से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि हमारे गांव मे नाम मात्र के लिए विभाग वाले आए थे खून जांच व उचित ईलाज के लिए किसी भी प्रकार ध्यान नही दिया गया है जिस कारण यह बिमारी पूरे गाँव मे फैल रही है । पीलिया रोग से पीडि़त खैरपाली मे बालकराम पिता धरम सिंह लोहार 40 वर्ष, विजय पिता बालकराम लोहार 20 वर्ष, संतराम पिता धरम सिंह लोहार 26 वर्ष, पितर बाई पति जगदीश पटैल 36 वर्ष, बिन्दुमति पिता जगदीश पटैल 18 वर्ष, केंवरा बाई पति छबिराम पटैल 65 वर्ष, नान दाई पति भाकूलाल पटैल 40 वर्ष, मोहर मति पति करम सिंह चौहान 40 वर्ष, गुंजा पति मुकेश पटैल 30 वर्ष, सुशीला पति मुन्ना डनसेना 30 वर्ष, घसनीन बाई पति लीला राम पटैल 50 वर्ष । सोंड़का मे डुलेश्वर पिता चूड़ामणि डनसेना 30 वर्ष, परदेशी पिता लखनदास महंत 21 वर्ष, दुकला पति लखनदास महंत 30 वर्ष, अनिल पिता विजय लाल महंत 30 वर्ष, अनूप पिता विजय महंत 28 वर्ष, मनोहर पिता भूकदु यादव 35 वर्ष, प्रिया बाई पति बरसाती सिदार 32 वर्ष, बुधियारिन बाई पति उपास राम 60 वर्ष, शाम्ता बाई पति शौकिलाल राठिया 35 वर्ष, योग कुमार पिता बहादुर यादव 35 वर्ष, रेवती पिता बहादुर यादव 18 वर्ष, सोहन पिता सेतराम चौहान 30 वर्ष । वही बासनपाली के बैकुंठपुर मे मनोज कुमार पिता चन्द्रमणी वैष्णव 20 वर्ष, शाधी लाल पिता रामसिंह सिदार 35 वर्ष, बाबूलाल पिता रामसिंह सिदार 40 वर्ष, सुशीला पिता चन्द्रहास बंजारे 32 वर्ष, मेहत्तर पिता रथालू बंजारे 42 वर्ष, गोविन्द पिता लीला राम सतनामी 18 वर्ष, ठण्डाराम पिता अर्जुन सिदार 42 वर्ष, हरीश पिता ठण्डाराम सिदार 17 वर्ष जो लगभग 20 दिनो से पीलिया रोग से पीडि़त है । ग्रामीणो के द्वारा स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराने के बाद भी विभाग द्वारा किसी भी तरह के सहयोग व कैम्प लगाकर ईलाज नही किया गया है । जिस कारण मरीजो को मजबूरन शहर की ओर ईलाज के लिए जाना पड़ रहा है ।