[aph] गोंडम /सारंगढ़ : [/aph] सारंगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत छर्रा में एक दिवसीय स्वस्थ शिविर का आयोजन किया गया उक्त शिविर मुख्य मंत्री छ ग शासन दुवारा 27/4/15 को लोक सुराज अभियंके तहत आयोजित समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश के परिपालन में रायगढ़ जिले के समस्त पंचायतो में विशेष शिविर लगाया जा रहा है जिसको जिला कलेक्टर दुवारा हरी झण्डी दिखा दिया [su_frame][/su_frame]गया है और कड़ाई से पालन कर सभी डॉक्टरों को शिविर में कुपोषित बच्चों का जाँच सुनिश्चित करने एवम् गंभीर कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास में भर्ती करने का आदेश दिया गया है इसी तरह सारंगढ़ स्वस्थ केंद्र के डॉक्टर R B S K डॉ पी डी भोई आयुष चिकित्सा अधिकारी श्री योगेश्वर चंद्रॉ फार्मासिष्ट आयुष एवम् सेक्टर चिकितसा अधिकारी डॉ यशवंत कुमार स्वर्णकार P h c गोंडम RMA श्री जितेंद्र पटेल फार्माशिस्ट आयुष नरेंद्र प्रधान ए एम् ए म श्रीमती विमला खटकर सेक्टर सुपरवाईजर श्री पी एल पाढ़ी आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक श्रीमती अरुणा चौहान एवम् पत्रकाए गौतम कुमार बंजारे पुर्व सरपंच अरुण बंजारे उप सरपंच जनक राम लक्षमे ग्रामीण नेपाल सिंह निषाद पच परदेशी बनज हेमलाल यादव यादराम आदि की उपस्थिति में डॉक्टरों दुवारा 95 मरीजो का इलाज किया गया और 1 मरीज रिफाल किया गया 1मरीज नेत्र का मिला जिन्हें अच्छी उपचार हेतु सारंगढ़ भेज दिया गया और जाने को कहा.
[su_highlight background=”#35404F” color=”#efefef”]इसी तरह सेक्टर प्रभारी डॉ यशवंत स्वर्णकार गोंडम ने बताया की[/su_highlight] आई सूत्र दुवारा जिले में अर्श /भगंदर रोग निदान के लिए जिला स्तरीय शिविर रायगढ़ में दिनाक 07/06/15को आयोजित होने वाला है जहा निशुल्क आपरेशन किया जाना है जिसका पंजीयन निशुल्क अपने नजदीक के स्वस्थ केंद्र में करा लेवे पंजीयन की अंतिम तिथि 03/06/15है