[su_heading size=”16″ margin=”3″]मौके पर 15 आवेदन हुए निराकृत[/su_heading]
[aph] रायगढ़ : [/aph] जिला प्रशासन द्वारा लैलूंगा विकास खण्ड के ग्राम दियागढ़ में शुक्रवार 10 जुलाई को आम जनता की समस्याओं एवं शिकायतों की सुनवाई व निदान के लिए जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर गरीब और किसानों के लिए सौगातों भरा रहा। शिविर में कृषि विभाग द्वारा 3 किसानों को 8-8 हजार एवं एक किसान को 10312 रुपए का चेक एवं 12 किसानों को स्प्रेयर मशीन वितरण किया गया। इसी तरह उद्यान विभाग द्वारा अमरूद, कटहल, नींबू, मुनगा एवं पपीता के फलदार पौधे नि:शुल्क वितरित किए गए। शिविर में राष्ट्रीय बागवानी मिशन अंतर्गत भिण्डी, बैगन, टमाटर, लौकी, करेला एवं धनिया बीज का भी वितरण किया गया। शिविर में कुल 18 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें 15 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया।
जन समस्या निवारण शिविर दियागढ़ में संसदीय सचिव श्रीमती सुनीति सत्यानंद राठिया ने संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीणजनों की समस्याओं के निदान के लिए जिला प्रशासन द्वारा शिविर लगाया गया है। इस रिमझिम बारिश में भी जिला स्तरीय अधिकारी पूरी तन्मयता के साथ ग्रामीणों की समस्याओं का निदान कर रहे है। जिला प्रशासन का यह प्रयास सराहनीय है। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि शासकीय योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक उठाये।
शिविर के प्रारंभ में सभी विभागों के अधिकारियों ने एक-एक कर अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। शिविर में समाज कल्याण विभाग के कला पथक दल द्वारा भजन तथा शिक्षा, नशामुक्ति व नि:शक्तजनों की बेहतरी के लिए शासन द्वारा संचालित कार्यक्रम बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ अभियान पर आधारित शिक्षाप्रद गीत की सराहनीय प्रस्तुति देते हुए लोगों को जागरूक किए। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांता साय, जनपद सदस्य श्रीमती जानकी भगत, जिला पंचायत सदस्य श्री अंतराम भगत, जनप्रतिनिधिगण, जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।