[aph] खरसिया : [/aph] जमीन विवाद के चलते स्थानीय हमालपारा के नया मोहल्ला में दो परिवारों के बीच हुए खूनी झगडे में जहां एक पक्ष के 2 लोग रायगढ रिफर है वहीं दो अन्य लोगो को भी गहरी चोटे आने से अस्पताल में भर्ती है वहीं दुसरे पक्ष के लोगो को मामूली चोटे आयी है। खरसिया पुलिस ने दोनो पक्षो के विरूद्ध बला का मामला दर्ज कर मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है।
विदित हो कि कल रात्रि 10-11 बजे बोतल्दा टैक्टर्स के पीछे रहने वाला उमाषंकर यादव का परिवार खाना खा पीकर अराम कर रहा था तभी पडोस में रहने वाले पंचराम चंद्रा के परिवार के पवन कुमार चंद्रा, षंकर चंद्रा, राजकुमार चंद्रा, बाबूलाल चंद्रा, दिनदयाल चंद्रा एक राय होकर उमाषंकर यादव के घर के सामने उसे गाली गलौज करने लगे गाली की आवाज सुनकर जैसे ही षंकर यादव व उसका बेटा सोनू यादव बाहर आया चंद्रा परिवार के लोगो ने उसके साथ मारपीट करते हुए अपने हाथ में रखे ब्लेड से चेहरे एवं पीठ छाती में हमला करना प्रारंभ कर दिया जिससे उमाषंकर यादव परिवार के सोनू यादव, षंकर यादव, रामपाल यादव, एवं करमू यादव को चोटे आयी। यादव परिवार द्वारा अपने उपर हुए इस अचानक हमले से अपना बचाव किया जिससे चंद्रा परिवार के दो लोगो को चोटे आयी है।
[aps] मोहल्ले में हो रही इस लडाई की सूचना जब खरसिया पुलिस को मिली तो पुलिस टीम घटना स्थल पहुंची जहां खून से लथपथ षंकर यादव एवं सोनू यादव को अस्पताल लाई [/aps] जहां चिकित्सको ने षंकर यादव एवं सोनू यादव की चोटे अधिक होने के कारण उन्हें रायगढ रिफर कर दिया। खरसिया पुलिस ने दोनो पक्षो के विरूद्ध बलवा का मामला दर्ज कर मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है। मामले की विवेचना कर रहे सहायक उपनिरीक्षक बीएस डहरिया ने बताया कि इस मामले का एक पक्ष अभी अस्पातल में भर्ती है इसलिये उनका बयान बाद में लिया जायेगा तब तक दुसरे पक्ष बयान आज दर्ज किया जाकर आगे की कार्यवाही किया जायेगा। श्री डहरिया ने यह भी बताया कि दोनो पक्षो का जमीन विवाद के कारण झगडा हुआ है। खरिसया पुलिस ने आवेदक राकेष यादव की रिपोर्ट पर पवन कुमार, पंचराम, षंकर, रजकुमार, बाबूलाल, दिनदयाल, पंचराम के विरूद्ध धारा 294, 506,23, 147, 148 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है वहीं पंचराम चंद्रा के रिपोर्ट पर सोनू यादव, अर्जुन यादव, रमपाल यादव, षंकर यादव, करमू यादव, मोनू यादव के विरूद्ध धारा 294, 506,23, 147, 148 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।