[aph] रायगढ़ [/aph] जिला अस्पताल में मरीजों के परिजनों के रहने की सुविधा पिछले कई महीने से नहीं थी। इसके कारण परिजन रेडक्रॉस के मेडिकल कॉलेज के चबूतरे के पास खुले में अपना डेरा जमाए हुए थे। जिसको देखते हुए अस्पताल प्रबंधन द्वारा बंद पड़े रेडक्रॉस के परिजन निवास को एक बार फिर से खोल दिया गया है। हांलांकि यहां पर लगे बेडों को हटा दिया गया है और परिजनों को जमीन पर सोने की मजबूरी है। वहीं यहां पर लगे चार पंखों में दो तकनीकी खराबी के कारण बंद पड़े हुए हैं। इससे तपती गर्मी में परिजनों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
[box type=”shadow” align=”” class=”” width=””]बता दें कि अस्पताल प्रबंधन की तरफ से मरीजों के परिजनों के रहने के लिए संजय कॉम्पलेक्स स्थित हरियाणा भवन में 50 रूपए के शुल्क पर व्यवस्था की गई थी। लेकिन ज्यादातर परिजन वहां जाने के स्थान पर अस्पताल परिसर में ही खुले छत के नीचे अपना डेरा जमाए हुए थे। वहीं रेडक्रॉस द्वारा संचालित परिजन निवास भी पिछले छह माह से बंद पड़ा था। ऐसे में अब इसको परिजनों के लिए खोल दिया गया है। सीएस वाईके शिंदे ने बताया कि यहां पर सफाई कराई गई है, अगर कोई गड़बड़ी होगी, तो उसे दूर किया जाएगा।[/box]