छोटी दीवाली के दिन नवविवाहिता ने किया था आत्मदाह
खरसिया। छोटी दीवाली के दिन आदिवासी विवाहिता महिला की संदिग्ध रुप से जलकर हुई मृत्यु के मामले में पुलिस ने उसके पति और सास को धारा 304 बी ,34 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि घटना के बाद मृतिका के चाचा ने ससुराल वालों पर अपनी भजीती को प्रताडित करने और जलाकर मार डालने के आरोप लगाये थे। पुलिस जांच में महिला को दहेज की मांग करके प्रताडित किये जाने की बात सामने आई । उसके बाद पुलिस ने पति रमेश सिदार एवं सास मीठाबाई निवासी तुरेकेला को गिरफ्तार कर लिया।
विदित हो कि 10 नवम्बर की दोपहर अन्नपूर्णा सिदार पति रमेश सिदार उम्र 24 वर्ष की उसके ससुराल तुरेकेला विकासखण्ड खरसिया में संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई थी। घटना की सूचना खरसिया पुलिस को मिलने पर खरसिया पुलिस की एएसआई श्रीमती संतरा चैहान आरक्षक विक्रम सिंह सिदार एवं बोधराम मांझी की टीम ग्राम तुरेकेला के इंदिरा आवास मोहल्ला पहुंची और मौका मुआयना किया था। अन्नपूर्णा सिदार का शरीर बूरी तरह जल गया था और एक हाथ में चोट के निशान थे साथ ही फर्श पर खून भी बहकर सूख गया था। मृतिका जांजगीर चाम्पा जिले के ग्राम छपोरा के सिंधुसिदार के बेटी थी। उसके पिता की मृत्यु के बाद काका गोविन्द सिदार ने ही उसका विवाह तुरेकेला के रमेश सिदार के साथ किया था। बताया जाता है कि मृतिका के साथ ससुराल में विवाद होता रहता था। पुलिस ने जांच में पाया कि पति रमेश सिदार एवं सास मीठाबाई ,महिला को पायल,पंखा एवं बीस हजार रुपया लाने के लिए तरह तरह से प्रताडित करते थे। उसके बाद महिला क्षुब्द होकर मौत को गले लगा लिया। जांच उपरांत 28 नवम्बर को खरसिया पुलिस ने रमेश सिदार और मीठाबाई को धारा 304 बी ,34 के तहत गिरफ्तार कर लिया है।