पत्नी मायके जाती है और मैसेज भेजती है:
“मेरी मोहब्ब्त को अपने दिल में ढूंढ लेना;
और हाँ, आटे को अच्छी तरह गूँथ लेना!
मिल जाए अगर प्यार तो खोना नहीं;
प्याज़ काटते वक्त बिलकुल रोना नहीं!
मुझसे रूठ जाने का बहाना अच्छा है;
थोड़ी देर और पकाओ आलू अभी कच्चा है!
मिलकर फिर खुशियों को बाँटना है;
टमाटर जरा बारीक़ ही काटना है!
लोग हमारी मोहब्ब्त से जल न जाएं;
चावल टाइम पे देख लेना कहीं गल न जाएं!
कैसी लगी हमारी ग़जल बता देना;
नमक कम लगे तो और मिला लेना!
पति का रिप्लाई:
तुम्हारी यही अदा तो दिल को भा गईं थी।
तुम्हारे जाते ही पड़ोसन खाना पकाने आ गई थी।
और भी मजेदार हिंदी जोक्स के लिए नीचे क्लिक करें
- कंप्यूटर इंजीनियरिंग की लड़की का गुस्सा
- एडमिन का दर्द
- देखो क्या हुआ जब उज्जैन के बारिश में साधू के शारीर से राख धूल गया….
- Funny whatsapp chat between boys and girls # Joke
- अमेरिका से एक दोस्त का फोन आया..बोला, मंकी बाथ क्या होता है