रायगढ़ : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत आयुष संचालनालय रायपुर के निर्देशानुसार आगामी 7 जून रविवार को जिला स्तरीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन पंजरी प्लांट स्थित शासकीय आयुर्वेद जिला चिकित्सालय परिसर में किया जाएगा। आयुष मेला में आयुर्वेद, होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के अनुभवी और विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क ईलाज कर औषधियां भी वितरित की जाएगी। आयुष स्वास्थ्य मेला में आवश्यकतानुसार पैथोलॉजी जांच की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी। घरेलू औषधियां, औषधि पौधों की जानकारी, पंचकर्म चिकित्सा एवं ऋतुचर्या से संबंधित जानकारी भी आम जनता को दिया जाएगा एवं अर्श (पाइल्स), भगन्दर (फिस्टूला) के रोगी का विशेष जांच किया जाएगा तथा आगे ओपीडी में फालोअप लेकर दैनिक परिचर्या के अंतर्गत क्षारसूत्र चिकित्सा पद्धति से चिकित्सा किया जाएगा। जिला आयुर्वेद अधिकारी ने समस्त लोगों को आयुष मेला में पधारकर इसका लाभ उठाने की अपील की है।