पौने दो लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो वैक्सीन
रायगढ़: 18 जनवरी 2015/ रायगढ़ जिले में 0 से 5 वर्ष तक के पौने दो लाख बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाने के प्रथम चरण का शुभारंभ आज यहाँ वहां। महापौर मधु किन्नर एवं नगर निगम के सभापति सलीम नियारिया ने जिला चिकित्सालय में नौनिहाल बच्चों को पोलियों की दवा पिलाकर इसका विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के संतोष अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल एवं अन्य पदाधिकारी, सीएमएचओ डाॅ.उरांव, सिविल सर्जन डाॅ. वाय. के. शिन्दे, जिला टीकाकरण अधिकारी अशोक अग्रवाल, डाॅ.टी.जी.कुलवेदी, दिनेश यादव, अशोक सिंह एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस मौके पर रोटरी क्लब के पदाधिकारियों सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों ने भी बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाते हुए उनके खुशहाल जीवन की कामना की।
रायगढ़ जिले में पल्स पोलियो अभियान के प्रथम चरण के अंतर्गत आज 18 जनवरी को पोलियो की दवा पिलाने के लिए 1888 पोलियो बूथ बनाए गए थे। इसके अलावा रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, ईट भट्ठा, कारखानों एवं खदानों में कार्यरत महिला श्रमिकों के 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाने के लिए ट्रांजिट व मोबाईल टीम भी तैनात की गई थी। अभियान के दूसरे और तीसरे दिन यानी 19 एवं 20 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग के कर्मी छूटे हुए बच्चों को दवा पिलाने के लिए घर-घर दस्तक देंगे, ताकि कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से वंचित न रहने पाए। पल्स पोलियो अभियान का द्वितीय चरण 22, 23 एवं 24 फरवरी को आयोजित होगा।