[aph] गोंडम /सारंगढ़ [/aph] तहसील कार्यालय के भुईयॉ शाखा में किसानो की भारी भीड़ था जो खेत समतली करण कोठा निर्माण के लिए बी वन खसरा नक्शा के लेने आवेदन दिए जा रहे थे और आरोप प्रत्यरोप लगा रहे थे जिसकी सुचना मिलते ही नायाब तहसीलदार श्री कुर्रे ने तत्काल जाकर निरीक्षण किया और किसानो को हो रही अवेवस्था को तत्काल दूर किया पटवारीयो सही डाटा आपरेटर को सही समय में नक़ल आवेदन देने को कहा और कई पटवारीयो का डियूटी लगाया गया कर्मचारियों के लिए बैठने एवम् बी वन खसरा के लिए उचित वेवस्था भी किया गया तब जा कर कर्मचारियों सहित ग्रामीण किसानो ने राहत की साँस ली नायब तहसीलदार ने बताया की बी वन शाखा में कार्य तेजी से हो रहा है पहले से भी और अधिक सुधार किया गया है किसानो को काफी राहत की सास मिली है
किया कहते है अधिकारी
[aph] अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व )सारंगढ़ : श्री एम् एल साहू [/aph] अगर कोई भी कर्मचारी बी वन खसरा के नाम पर रुपये मांगता है तो वह सीधा मुझ से आकर मिल सकते है रही बात भुईयॉ शाखा में काफी सुधार आया है पटवारी गढ़ लगातार दिन रात कार्य कर रहे है
[aph ]नायब तहसीलदार श्री कुर्रे [/aph] भुईयॉ शाखा में और अतिरिक्त पटवारीयो की ड्यूटी लगाई गई है कर्मचारी लगातार कार्य कर रहे है किसान थोडा सय्यंम बरते जिससे कार्य में और गति आये