खरसिया। शासकीय महाविद्यालय खरसिया में अध्ययनकक्ष की कमी होने के कारण महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। छात्र छात्राओं की परेशानियों को मद्देनजर रखते हुए एनएसयुआई ने अपने छात्रसंघ कक्ष को छोड कर महाविद्यालयीन छात्र छात्राओं के लिये अध्ययनकक्ष के रूप में उपयोग करने की पहल की है। एनएसयुआई के छात्र नेताओं दिग्विजय सिंह जूदवे एवं बादलसिंह ठाकुर के नेतृत्व में छात्रसंघ अध्यक्ष भानुप्रताप राठिया, उपाध्यख जानकी बर्मन, सचिव सागर सिदार, सहसचिव हितेष साहू सहित गोपाल मेहर, पुश्पेंद्र जागडे, विजेंद्र नायडू, सुरेंद्र साहू, संदीप महतो, हितेंद्र सिंह राठौर आदि छात्र छात्राओं ने अपने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन महाविद्यालय के प्राचार्य को सौंप कर उनसे अपील किया है कि वे महाविद्यालयीन छात्र छात्राओं को होने वाली परेषानियों से निजात दिलाते हुए इस छात्रसंघ कक्ष में भी अध्ययापन कार्य प्रारंभ करवा सकते है।
महाविद्यालय के अधिकांश कमरों में कबाड भरा हुआ है – शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरसिया में लगभग 1400 के लगभग छात्र छात्राएं अध्ययनरत है। किंतु इन छात्र छात्राओं के लिये मात्र 10 कक्ष ही उपलब्ध है जहां अध्यापन कार्य संपन्न होता है। जबकि महाविद्यालय के प्राचार्य के अडियल एवं लापरवाहपूर्ण कार्यप्रणाली के कारण महाविद्यालय के अधिकांश कक्षो में कबाड भर कर रख दिया गया है। जिस कारण से छात्र छात्राओं को अध्यापन कार्य में भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। इस संबंध में छात्र संगठनों द्वारा समय समय पर प्राचार्य से मांग की जाती रही है किंतु न जाने क्या कारण है कि प्राचार्य कभी छात्र संगठनों के मांगो को ध्यान नहीं देते हुए कक्षो में कबाड को खाली नहीं कराये है।