रायगढ : महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रायगढ़ में व्यवसाय स्टेनो ग्राफ हिन्दी डे्रस मेकिंग, कोपा तथा फैशन टेक्नोलाजी का (सेमेस्टर सिस्टम) सेमेस्टर 1 एवं 2 की परीक्षा 2015 में सम्मिलित होने के लिए परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 22 जून तथा विलंब शुल्क सहित 25 जून निर्धारित की गई है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रायगढ़ के अधीक्षक से संपर्क कर सकते है।