रायगढ : वायु सेना भर्ती रैली रायगढ़ में जिला प्रशासन द्वारा संचालित युवा पंख कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदान किए गए नि:शुल्क आवासीय कोचिंग से रायगढ़ के तीन युवाओं का चयन भर्ती रैली में किया गया है। उल्लेखनीय है कि रायगढ़ में 15 जून को आयोजित भर्ती रैली में जिले के तीन युवा हेमंत कुमार बसंत पिता श्री संतोष कुमार बसंत जेलपारा रायगढ़, हरेराम गुप्ता पिता श्री श्याम कुमार गुप्ता महलोई विकास खण्ड तमनार जिला रायगढ़ एवं अमित दीक्षित पिता श्री राजेन्द्र दीक्षित बैकुण्ठपुर कोतरा रोड रायगढ़ ने लिखित, शारीरिक एवं साक्षात्कार परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है तथा आगामी मेडिकल परीक्षा पास करने तथा मेरिट लिस्ट अनुसार चयन पश्चात भारतीय वायु सेना के सिक्युरिटी सेवा में कार्य हेतु इनकी नियुक्ति प्रदान की जाएगी। नियुक्ति पश्चात एक वर्ष के गहन प्रशिक्षण के बाद इन्हें वायु सेना के गरूड़ फोर्स में कमाण्डो बनकर देश की सेवा करने का अवसर प्राप्त होगा। इस सेवा में इन्हें 35 से 40 हजार रुपए का वेतन तथा अन्य भत्ते जैसे चिकित्सा, आवास, यूनीफार्म के अलावा केन्टीन, अवकाश, बीमा तथा ग्रुप हाऊसिंग स्कीम आदि का भी फायदा मिलेगा। गरूड़ सेवा भारतीय वायु सेना की प्रतिष्ठित सेवा है जिसमें चयनित युवाओं की पदस्थापना संवेदनशील आपरेशन्स में की जावेगी। प्रभारी कलेक्टर श्री नीलेश क्षीरसागर एवं जिला रोजगार अधिकारी श्री प्रमोद जैन एवं कोचिंग के शिक्षकों ने वायु सेना में चयनित हेमंत, हरेराम एवं अमित को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
वायु सेना के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ से युवाओं का वायु सेना में प्रतिनिधित्व नहीं के बराबर है, न केवल इतना ही नहीं बल्कि नियमित भर्ती प्रक्रियाओं के दौरान छत्तीसगढ़ के युवाओं के आवेदन पत्र भी प्राप्त नहीं होते हैं। इसी को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य में तथा विशेषकर रायगढ़ जिले में वातावरण निर्माण के उद्देश्य से यह रैली आयोजित की गई है जिसमें रायगढ़ जिले के इन तीन युवाओं के चयन से जिले में अन्य युवाओं को भी प्रोत्साहन मिलेगा। इस भर्ती रैली में पूरे छत्तीसगढ़ से अब तक 15 युवाओं का चयन इस सेवा हेतु किया जा चुका है।
वायु सेना भर्ती रैली के तृतीय चरण में तकनीकी संवर्ग (ग्रुप एक्स) में भर्ती हेतु 18 जून 2015 की तिथि निर्धारित है। इसमें न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ गणित, भौतिकी एवं अंग्रेजी विषय के साथ 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण, अंग्रेजी विषय में पृथक से 50 प्रतिशत अंक प्राप्त ऐसे पुरूष आवेदक जिनकी जन्म तिथि 1 अगस्त 1995 से 30 नवंबर 1998 के बीच हो, इस भर्ती रैली में शामिल हो सकते है। मान्यता प्राप्त पालीटेक्निक संस्थान से मैकेनिकल, इलेक्ट्रानिक, इलेक्ट्रिकल आदि में तीन वर्षीय डिप्लोमा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त अभ्यर्थी भी पात्र होंगे। ऐसे सभी अभ्यर्थी जो भारतीय वायु सेना में शामिल होना चाहते हो वे 18 जून 2015 को प्रात: 5 बजे से मिनी स्टेडियम रायगढ़ में उपस्थित होकर भर्ती प्रक्रिया में भाग लेे सकते है। सभी अभ्यर्थियों को अपने मूल प्रमाण-पत्र लेकर आना अनिवार्य है। परंतु जिन छात्रों की इस वर्ष की 12 वीं की अंकसूची प्राप्त नहीं हुई है वे इंटरनेट से प्राप्त अंकसूची के आधार पर भर्ती रैली में शामिल हो सकते है। इसके अतिरिक्त ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने छत्तीसगढ़ से हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण की है परंतु उनके पास वर्तमान में निवास प्रमाण-पत्र उपलब्ध न हो वे भी इस भर्ती रैली में शामिल हो सकते है।