[aph] रायपुर [/aph] राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल बस्तर संभाग के तीन स्थानों पर संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में इस वर्ष कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम 96.6 प्रतिशत आया है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (बारहवीं बोर्ड) में इस क्षेत्र के एकलव्य आवासीय स्कूल अंतागढ़ का परीक्षा परिणाम 96 प्रतिशत, कटेकल्याण स्थित एकलव्य विद्यालय का परीक्षा परिणाम सौ प्रतिशत और करपावंड के एकलव्य विद्यालय का परीक्षा परिणाम 94 प्रतिशत रहा। स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप ने इस शानदार उपलब्धि के लिए तीनों स्कूलों के बच्चों और शिक्षकों को बधाई दी है। श्री कश्यप ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। उल्लेखनीय है कि बस्तर संभाग के भैरमगढ़ में भी एकलव्य आवासीय विद्यालय संचालित किया जा रहा है, जहां नये शिक्षा सत्र से बारहवीं की पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी।