[aph] पोता : [/aph] पुलिस व्दारा आए दिन घटित हो रहे अपराधो पर अंकुश लगाने की उद्देश्य से जिले मे कच्ची शराब का अवैध रूप से बिक्री करने वालो पर लगातार कार्रवाही की जा रही है।इसी कडी मे मालखरौदा पुलिस ने एक व्यक्ति को वैन पर 15 लीटर कच्ची महुआ शराब ले जाते गिरफ्तार किया है।पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मालखरौदा थाना प्रभारी के पी गुप्ता को 21 जुलाई मंगलवार देर शाम के समय मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम नंगझर मोड के पास कुछ समय बाद मे कच्ची शराब लेकर वैन पर कोई आने वाला है।तब सूचना मिलने पर तत्काल प्रशिक्षु एस आई आनंद कुमार सोनी,प्रधान आरक्षक भीम सिह राठौर सहित स्टाॅफ मौके पर पहुंच गए।जहां पर पहुंच कर पुलिस आरोपी के आने का इंतजार कर रहे थे।इस दौरान ग्राम चारपारा निवासी पदुम लाल सतरंज पिता रूप चंद सतरंज ओमनी वैन क्रं.सी जी 07 /4882 मे पहुंच गया।जिससे पुलिस ने पुछताछ कर वाहन की जांच किया।तब उक्त वैन से तीन अलग अलग डिब्बो मे कच्ची शराब मिले।जो लगभग 15 लीटर था।जहां ओमनी वैन तथा कच्ची शराब को पुलिस ने जप्त कर लिया।वही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया।आरोपी के विरूध्द पुलिस व्दारा अ. क्र. 175/15 धारा 34(1) (क)एंव 34( 2)की कार्रवाही की गई।जहां पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया ।वहां से आरोपी को रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।