9:09:11 PM
रायगढ़, 7 फरवरी 2015/ जिला परियोजना लाईवलीहुड कालेज सोसायटी रायगढ़ के अंतर्गत कार्यालय हेल्फर पद हेतु पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से रजिस्टर्ड डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन पत्र 23 फरवरी को शाम 5.30 बजे तक आमंत्रित किए गए है। अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए संविदा हेल्फर को एकमुश्त 10 हजार रुपए मानदेय प्रतिमाह दिया जाएगा। इस पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता केन्द्र शासन अथवा छत्तीसगढ शासन से मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से न्यूनतम 60 प्रतिशत के साथ कक्षा 10 वीं परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और उन्हें छत्तीसगढ शासन के शासकीय अथवा अर्धशासकीय संस्थान, सार्वजनिक उपक्रम निगम मंडल में एक वर्ष का कार्य अनुभव तथा लाइट मोटर व्हीकल का स्थायी ड्रायविंग लायसेंस होना चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के सूचना पटल पर अथवा वेबसाईट www.raigarh.gov.in एवं www.splc.cgstate.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है।