शहर वाशियों को एक माह के भीतर एक और पार्क की सौगात
रायगढ़: 18 जनवरी 2015/ सर्किट हाऊस मुक्ति धाम के पास स्थित पुष्प वाटिका बाल उद्यान को विकसित एवं विस्तारित किए जाने का कार्य अंतिम चरण में है। एक माह के भीतर यह मनोरम उद्यान तैयार हो जाएगा। जिसे शहर के लोगों को सपरिवार घूमने-टहलने के लिए एक और मनोरम उद्यान की सुविधा मिलेगी। अभी एकमात्र कमला नेहरू उद्यान होने की वजह से यहाँ सुबह-शाम बडी संख्या में लोग टहलने-घूमने और मनोरंजन के लिए सपरिवार आते है। कमला नेहरू पार्क का क्षेत्र छोटा होने की वजह से यहाँ सुबह-शाम काफी भीड हो जाती है। सर्किट हाऊस के पास निर्माणाधीन नयनाभिराम एवं मनोरम उद्यान के बन जाने से लोगों के लिए एक और रमणीय गार्डन उपलब्ध हो सकेगा। कलेक्टर श्री मुकेश बंसल ने निर्माणाधीन उद्यान का मुआयना कर वहां समतलीकरण के लिए मिट्टी फिलिंग, पाथवे के निर्माण तथा उद्यान में लोगों के आकर्षक एवं मनोरंजन के लिए लगाई जाने वाली शेर, कंगारू, मिकी माऊस सहित विभिन्न प्रकार के रंग-बिरंगे कार्टून, फाईवर के लैम्प पोस्ट, फौव्वारा आदि के निर्माण एवं फिनिशिंग कार्य का अवलोकन किया। कलेक्टर ने निगम के अधिकारीयों को एक माह के भीतर उद्यान के विकास एवं विस्तारीकरण के शेष कार्यों को पूरा कराए जाने के निर्देश दिए।
सर्किट हाऊस के पास पुष्प वाटिका बाल उद्यान के जीर्णोद्धार एवं विस्तार का कार्य 50 लाख रुपए की लागत से कराया जा रहा है। सर्किट हाऊस मुक्तिधाम स्थित पुराने गार्डन को नया लुक देने के साथ ही यहाँ बच्चों के लिए नए किस्म के झूले एवं आकर्षक कार्टून भी लगाए जायेंगे। पार्क में आने वाले लोगों के टहलने के लिए पाथवे तथा बैठने के लिए सीमेंट कांक्रीट की बेंच भी लगाई जाएगी। पार्क में जन सामान्य की आवागमन के लिए खर्राघाट पुल मरीन ड्राईव की ओर से तथा सर्किट हाऊस मार्ग से प्रवेश द्वार का निर्माण भी कराया जा रहा है। ज्ञातब्य है कि शहर में सौंदर्यीकरण एवं मूलभूत सुविधा के विस्तार के तहत पहले पार्क का निर्माण इतवारी बाजार के पास कराया जाना प्रस्तावित किया गया था। इतवारी बाजार के पास रिक्त भूमि में बाजार लगने तथा जन्माष्टमी मेला के आयोजन को देखते हुए स्थानीय विधायक श्री रोशन लाल अग्रवाल एवं नागरिकों की मांग के मद्देनजर प्रस्तावित पार्क के स्थल को परिवर्तित किया गया और सर्किट हाऊस मुक्तिधाम के पास स्थित बाल उद्यान को विस्तारित कर मनोरम गार्डन बनाने का निर्णय लिया गया ताकि शहर के लोगों को मनोरंजन एवं घूमने-टहलने के लिए एक और उद्यान मिल सके।
यहाँ यह उल्लेखनीय है कि मरीन ड्राईव विस्तारीकरण कार्य के तहत खर्राघाट पुल के पश्चिमी हिस्से में पुल से लेकर शनिमंदिर तक केलो नदी के दूसरे तट की ओर आवागमन के लिए सडक का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है। कलेक्टर ने तीन माह की अवधि में निर्माणाधीन मरीन ड्राईव सडक के कार्य को पूरा कराए जाने के निर्देश दिए है। इसके बन जाने से शहर के लोगों को आवागमन के लिए एक और वैकल्पिक रास्ता मिल जाएगा।