सांता की कोई संतान नहीं थी।
उसने खूब मन्नतें मांगी, नंगे पैर तीर्थ यात्रा पर गया, भूमि पर सोया😴
सारे देवी देवताओं के दर्शन किए,
बहुत दिनों तक उपवास किया,
और अंत में
कठिन निर्जला व्रत आरम्भ कर दिया।
तब भगवान् खुद प्रकट हुएऔर हाथ जोड़ 🙏🏻कर बड़े दीन भाव से बोले..
”पहले शादी तो कर मेरे बाप”
और भी मजेदार हिंदी जोक्स के लिए नीचे क्लिक करें
- हिंदी जोक्स : बेवफा तुने दिल जला दिया
- ये भी सही नही है चलो मोहल्ले वाले किस नाम से बुलाते हैं
- अगर कोई सुन्दर युवती बिलकुल बिंदास होकर
- नवजोत सिंह सिद्दू का पुत्र स्कूल में….
- हिंदी जोक्स : जीवन में एक बात याद रखना..