[aps] आठ लाख की लागत से जिला अस्पताल में लगाया गया वाटर एटीएम एक सप्ताह बाद ही खराब हो गया है। बताया जा रहा है कि रात में स्टोरेज क्षमता से अधिक पानी फिल्टर होने के कारण इसके कं प्रेसर पर अधिक दबाव हो गया, जिसके कारण उसमें खराबी आ गई। [/aps] इसे ठीक करने के लिए कंपनी की तरफ सें इजीनियर को भेज दिया गया है। संभवत आज इसे फिर से शुरू कर दिया जाएगा।
बता दें पिछले रविवार को ही केन्द्रीय राज्य मंत्री और रायगढ़ के सांसद विष्णुदेव साय ने इस वाटर एटीएम का उद्घाटन किया था। जिसमें एक रूपए में एक लीटर आरओ का फिल्टर पानी मिलने की बात कही गई थी। लेकिन बताया जाता है कि गुरूवार रात को वाटर एटीएम में फिल्टर टंकी में पानी भरे होने के बावजूदर रात भर इसके फिल्टर स्वीच को चालू छोड़ दिया गया, जिसके कारण इसके फिल्टर कं प्रेसर पर दबाव बढ़ गया। कंपनी की तरफ से बताया गया कि यहां 10 केबी के कंप्रेसर लगाए गए हैं। जिसे ठीक करने के लिए इंजीनियर को भेज दिया गया है।
[toggle title=”नहीं दिखी उत्सुकता” state=”open”]जिला अस्पताल में वाटर एटीएम लगाने को लेकर प्रशासन की सोच थी कि लोगों को पीने के लिए शुद्ध पानी मिलेगा। लेकिन गर्मी में इसका पानी सामान्य पानी की तुलना में थोड़ा गर्म है और जहां पर यह एटीएम बनाया गया है। उसके ठीक सामने एक वाटरकूलर लगा हुआ है। जहां पानी के लिए पैसे नहीं देने पड़ते हैं। चूंकि जिला अस्पताल में आने वाले लोग ऐसे वर्ग से आते हैं, जिनके लिए सिर्फ पीने योग्य पानी से मतलब होता है। फिर चाहे वह आरओ का हो या सामान्य पानी। इसके कारण गिने चुने लोग ही एटीएम से पैसे खर्च कर पानी निकालने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।[/toggle]