[aps] खेतों में हाथियों के उत्पात से हर कोई परेशान है, फिर चाहे वह खेत मालिक हो या वन विभाग। यह मामला भी खेतों में हाथियों के उत्पात मचाने से जुड़ा है [/aps] रायगढ़ : चक्रधरपुर निवासी त्रिलोचन माली पर आरोप है कि उसने एक फॉरेस्ट गार्ड की महज इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि वह सूचना देने के बावजूद हाथियों के उत्पात को रोकने के लिए वहां नहीं पहुंचा। मामले में फॉरेस्ट गार्ड ने थाने में एफआईआर दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर के खेतों में हाथियों द्वारा लगातार उत्पात मचाया जा रहा है। जिसकी सूचना गांव के त्रिलोचन माली पिता गुरू माली ने बंगूरसिया के फॉरेस्ट गार्ड कपिल दास महंत को दी थी। आरोपी का कहना है कि सूचना देने के बाद भी फॉरेस्ट गार्ड नहीं पहुंचे।
[aph] फॉरेस्ट गार्ड ने बताया कि [/aph] डूमाबहाल में तेंदुपत्ता फड़ अधीक्षक के पद पर नियुक्त किया गया था। इस दौरान वह गांव के लोगों को इक_ा कर हाथियों के उत्पात से बचने के उपाय की जानकारी दे रहा था। तभी मछली बेचने के लिए यहां आए आरोपी त्रिलोचन माली वहां पहुंचा और मेरे साथ गाली गलौज और मारपीट करने लगा। फॉरेस्ट गार्ड के बयान के आधार पर पुलिस ने धारा २९४, ३२३, १८६, ३५३, ५०६ के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं आरोपी ने मारपीट की घटना से इंकार किया है।