खरसिया। पुलिस चौकी खरसिया से लगे हुए कुशाभाउ ठाकरे काम्पलेक्स में स्थित जिला भाजपा उपाध्यक्ष श्रीचंद रावलानी के पुत्र की मोबाइल दुकान अंजनी मोबाइल में विगत दिनांक 07-08 जनवरी के दरमियानी रात्रि को अज्ञात चोरो द्वारा दुकान का ताला तोडकर लगभग 5 लाख रूपये की रूपये की मोबाइल एवं अन्य समानों की चोरी की थी। उक्त चोरी की रिपोर्ट दिनांक 08 जनवरी को प्रार्थी युगल किशोर रावलानी पिता श्रीचंद रावलानी उम्र 35 वर्ष ने खरसिया पुलिस चौकी में दर्ज कराया गया था, जिस पर खरसिया पुलिस ने अपराध क्रमांक 09/15 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना किया जा रहा था।
मुखबिरों बिछाया का जाल : मामले की गंभीरता को देखते हुए रायगढ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर क्राइम बांच प्रभारी राकेश मिश्रा, एवं क्राइम बांच की टीम ने अपने मुखबीरो का जाल बिछाया और इस चोरी का पर्दाफाश करने मे लग गई। तभी क्राइम बांच को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सिंघनसरा तहसील सक्ती में एक नवयुवक शांतिलाल गबेल पिता तामेशवर गबेल उम्र 20 वर्ष निवासी बोरदी थाना खरसिया जिला रायगढ नया मोबाइल बेचने के लिये ग्राहक तलाश रहा है। क्राइम बांच की टीम मुखबीर की सूचना पर क्राइम बांच की टीम ने घेराबंदी कर उक्त युवक को पकडने में कामयाबी हासिल की। तथा उससे पूछताछ करने पर अपने पास रखे उक्त मोबाइल को चोरी का होना बताया । क्राइम ब्रांच ने जब उनसे कडाई से पूछ ताछ की तक उन्होने अपने अन्य साथी कोमल गबेल, नरेंद्र कुमार पटेल संतोष कुमार दिव्य के साथ मिलकर खरसिया के कुशाभाउ ठाकरे काम्पलेक्स में स्थित अंजनी मोबाइल दुकान में दिनांक 07-08 की दरमियानी रात्रि को दुकान का शटर का ताला तोडकर मोबाइल, इंडक्शन चुल्हा, होम थियेटर, टार्च चोरी करना स्वीकारते हुए उक्त सामानों का आपस में बंटवारा कर रखना बताये। जिसकी निशानदेही पर उक्त आरोपियों को क्राइम बांच की टीम ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 28 नग मोबाइल, 02 नग इंडक्शन चूल्हा, 1 नग होम थियेटर, 1 नग टार्च एवं 115 रूपये नगदी कुल कीमती तीन लाख रूपये का सामान एवं 2 नग मोटर सायकल हीरो इगनाइटर एवं सीबीजेड जिसका उपायोग उक्त आरोपियों ने इस चोरी की घटना को अंजाम देने में किया था को भी जप्त किया गया है।
वहीं क्राइम बांच की टीम ने जब इन आरोपियो से पूछताछ किया तो उन्होने दिनांक 15-16 अक्टूबर की दरमियानी रात्रि को स्टेशन चौक स्थित विवेक मोबाइल सेंटर खरसिया से लेपटाप एव मोबाइल की चोरी कर आपस में बंटवारा करना बताये जिसकी निशानदेही पर नरेंद्र कुमार पटेल पिता टीकाराम पटेल उम्र 19 वर्ष, संतोश कुमार दिव्य पिता सुकलाल दिव्य उम्र 19 वर्ष सोनू उर्म विक्रांत पटेल, अविनाश पटेल, अविनाश कुमार यादव सभी निवासी बैकुण्डपुर सिधनसरा थाना सक्ती जिला जांजगीर चांपा को गिरफतार कर उनके कब्जे से 1 लेपटाप, 17 नग मोबाइल, कुल कीमती 1 लाख रूपये बरामद किया गया।
इस प्रकार क्राइम बांच ने खरसिया में हुए दो चोरियों के आरोपियों को मय माल समेत पकडने मे कामयाबी हासिल की। जो कि इस प्रकार है :
१। अंजनी मोबाइल खरसिया, थाना खरसिया अपराध क्रमांक 09/15 धारा 457, 380 भादवि
आरोपी – शांतिलाल गबेल पिता तामेशवर गबेल उम्र 20 वर्ष सा. बोरदी थाना खरसिया जिला रायगढ छ.ग.
कोमल गबेल पिता रोहित गबेल उम्र 21 वर्ष सा. पुरेना थाना खरसिया जिला रायगढ छ.ग.
नरेंद्र पटेल पिता टीकाराम पटेल उम्र 19 वर्ष सा. बैकुण्डपुर सिघनसरा थाना सक्ती
संतोश कुमार दिव्य पिता सुकलाल दिव्य उम्र 19 वर्ष सा. बैकुंडपुर सिघनसरा थाना सक्ती
बरामद सामग्री – सैमसंग, माइक्रामैकस, जीवोनी, इन्टैक्स – 28 नग
इंडक्शन चुल्हा, होम थियेटर 3 नग
कुल नगदी 115 रूपये
घटना में प्रयुक्त वाहन – हीरो इगनाइटर एवं सीबीजेड 1-1 नग
२। विवेक मोबाइल दुकान खरसिया, अपराध क्र. 397/14 धारा 457, 380
घटना दिनांक 15-16 अक्टूबर 2014
आरोपी- अविनाश पटेल पिता प्रेमलाल पटेल उम्र 19 वर्ष
अविनाश कुमार यादव पिता भागीरथी यादव निवासी सिंधनसरा थाना सक्ती
सोनू उर्म विक्रांत पटैल पिता भोलू पटेल उम्र 19 वर्ष
बरामद सामग्री लेपटाप- 1 नग, मोबाइल 17 नग कुल कीमती 1,10,000/-
राकेश मिश्रा –
चोरी की इस घटना को रायगढ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर क्राइम बांच प्रभारी राकेश मिश्रा, खरसिया चौकी प्रभारी धर्मानंद शुक्ल, क्राइम बांच के प्रधान आरक्षक रामप्रसाद बघेल, जयसिंह, आरक्षक राजेश पटेल, मुकेश साहू, विक्कू सिंह, सुरेंद्र पोर्ते, बालचंद राव, पुष्पेंद्र जाटवर एवं धनजयं कशयप की टीम ने सुलझाने में कामयाबी दिलाई।