[aph] रायगढ़ [/aph] विधान सभा का मानसूत्र सत्र 20 जुलाई से शुरू हो रहा है। मानसून सत्र 31 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान रायगढ़ जिले से संबंधित विधान सभा प्रश्नों का उत्तर तैयार कर समयावधि में भिजवाने के लिए कलेक्टर रायगढ़ ने अपर कलेक्टर श्री श्याम धावड़े को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। अपर कलेक्टर श्री धावड़े का मोबाईल नंबर 94252-53536, कार्यालय का दूरभाष नंबर 222912 है।