रायगढ़, 13 फरवरी 2015/ कलेक्टर श्री मुकेश बंसल ने विधानसभा बजट सत्र 2 मार्च से 7 अप्रैल 2015 में प्राप्त विधानसभा प्रश्नों का उत्तर तैयार कर समय पर उपलब्ध कराने हेतु अपर कलेक्टर श्री श्याम धावडे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। अपर कलेक्टर श्री धावडे का पता ई-5 दक्षिण चक्रधर नगर रायगढ़, मोबाईल नंबर 94252-53536 एवं दूरभाषः- कार्यालय- 07762-223912 एवं निवास-07762-223910 है।