रायगढ़ । आईटीआई सारंगढ़ में 8 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे चयन सूची एवं दोपहर 2 बजे प्रतीक्षा सूची में तथा 9 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे पेमेन्ट सीट में प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेशार्थी अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों एवं शुल्क के साथ निर्धारित तिथियों में स्वयं उपस्थित होकर प्रवेश ले सकते है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सारंगढ़ जिला रायगढ़ के अधीक्षक से संपर्क कर सकते है।