रायगढ़: 15 जनवरी 2015/ जिले के छात्रावास एवं आश्रमों में रहकर शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों को बेहतर वातावरण के साथ ही उन्हें स्वस्थ एवं संस्कारित बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री मुकेश बंसल की विशेष पहल पर जिले में संचालित आरोग्य युवा-संस्कारित आश्रम नामक अभिनव कार्यक्रम के तहत बीते चार दिन में जिले के 76 छात्रावासों में रहने वाले बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है। स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ बच्चों को योग भी सिखाया जा रहा है। अभी जिले के 130 छात्रावास एवं आश्रमों के बच्चे योग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। छात्रावासी बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं उन्हें योग का प्रशिक्षण दिए जाने की शुरूआत कलेक्टर श्री मुकेश बंसल की विशेष पहल एवं मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के पावन अवसर पर 12 जनवरी से की गई है। जिला प्रशासन द्वारा पतंजलि योगपीठ के योग विशेषज्ञों के माध्य्म से बच्चों को योगाभ्यास कराया जा रहा है ताकि बच्चे नियमित रूप से योग कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहे।
कलेक्टर ने श्री मुकेश बंसल ने बताया कि रायगढ़ जिले में 12 जनवरी को स्वस्थ्य परीक्षण एवं योग प्रशिक्षण शिविर की शुरूआत जिले के 50 छात्रावास एवं आश्रमों से की गई थी। बीते चार दिनों में यह कार्यक्रम 130 छात्रवासों एवं आश्रमों तक विस्तारित हो गया है। अगले चरण में जिले के 187 छात्रवासों एवं आश्रमों को इसके दायरे में लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से छात्रावासी बच्चों का सिकल सेल, नेत्र जांच, रक्त समूह, सामान्य् स्वास्थ्य् की जांच-पडताल की जा रही है। बीमारी से पीडित बच्चों को निःशुल्क उपचार की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। सामान्य् एवं मौसमी बीमारी से पीडित बच्चों को आवश्यक मार्गदर्शन एवं निःशुल्क दवाइयाँ भी दी जा रही है। सहायक कलेक्टर एवं अयोग्य युवा संस्कारित आश्रम कार्यक्रम के नोडल आफिसर श्री गौरव कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत पतंजलि योगपीठ के प्रशिक्षकों द्वारा लगातार चार दिन तक बच्चों को योग के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ ही उन्हें इसका अभ्यास भी कराया जा रहा है। योग प्रशिक्षक बच्चों को प्राणायाम, ध्यान एवं आसन सीखा रहे है। इसके अलावा बच्चों को स्वच्छ ताजा एवं पौष्टिक भोजन का उपयोग करने तथा अपनी दिनचर्या को नियमित रखने की भी सीख दी जा रही है। योग प्रशिक्षक इसके अलावा बच्चों को मानव धर्म एवं सेवा की भी शिक्षा दे रहे है।
आरोग्य युवा-संस्कारित आश्रम कार्यक्रम के अंतर्गत रायगढ़ ब्लाक के 15, पुसौर के 6, तमनार के 15, घरघोडा के 12, धरमजयगढ़ के 25, खरसिया के 12, सारंगढ के 25 तथा बरमकेला ब्लाक के 20 छात्रावास एवं आश्रमों में योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। रायगढ़ ब्लाक के 14 हास्टल के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है। इसी तरह पुसौर के 6, घरघोडा के 10, धरमजयगढ़ के 13, खरसिया के 8, सारंगढ के 10 व बरमकेला के 12 आश्रम एवं छात्रवासो में रहने वाले बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है। शेष बचे आश्रम एवं छात्र्ाावासों के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं योग प्रशिक्षण शिविर द्वितीय चरण में किया जाएगा।