रायगढ़ : सबका सपना घर हो अपना को साकार किया शासन द्वारा संचालित इंदिरा आवास योजना ने। यह योजना जरूरतमंद गरीबों के लिए कारगर साबित हो रहा हैं। कई बेघरों को घर मिला है तो कई लोगों का सपना साकार हुआ हैं। मानव जीवन के अस्तित्व को बनाए रखने के लिए आवास एक मूल आवश्यकता है। अपना घर होने से व्यक्ति को समाज में पर्याप्त आर्थिक सुरक्षा और सम्मान भी मिलता है। इसी कड़ी में रायगढ़ जिले के ग्राम काशीचुंवा की रहने वाली पदमा पति मोहन लाल ने बताया कि गरीबी के कारण हमारे पास स्वयं का मकान नहीं था तथा अन्य किसी के परछी पर निवास करते थे। बरसात के दिनों में बहुत परेशानी होती थी। मुश्किल से गुजर-बसर हो पाता था। मोहन लाल ने बताया कि वर्ष 2013-14 में जनपद पंचायत से इंदिरा आवास योजना अंतर्गत मकान बनाने की जानकारी मिली। फिर आवेदन पत्र भरकर औपचारिकता पूरी की। कुछ माह बाद इंदिरा आवास योजना के तहत हमें 70000 हजार रुपए का अनुदान शासन द्वारा आवास हेतु राशि स्वीकृत हुई। उक्त राशि से हमने मकान निर्माण कराया। अब स्वयं का आवास बन जाने से रहने के लिए परेशानी दूर हो गया हैं। पदमा पति मोहन लाल ने शासन को इसके लिए अपनी ओर से बधाई दी और कहा कि हम जैसे गरीबों के लिए इंदिरा आवास संचालित करके सबको आशियाना दिलाना बहुत ही पूण्य का काम है।