[aph] रायगढ़ : [/aph] सहायक आयुक्त आदिवासी विकास रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छोटे मुडपार में कक्षा 6 वीं में लिखित परीक्षा उपरांत पात्र पाए गए अभ्यर्थी 20 मई तक वहां प्रवेश ले सकते है। उन्होंने बताया कि प्रवेश के लिए आयोजित चयन परीक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले 60 परीक्षार्थियों की मेरिट आधार पर सूची तैयार कर प्रावधिक चयन सूची एवं 25 छात्राओं की प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सहित समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों एवं जिला स्तर पर आदिवासी विकास विभाग के सूचना फलक पर कर दिया गया है। प्रावधिक सूची में शामिल छात्र 20 मई तक एकलव्य विद्यालय छोटे मुडपार के प्राचार्य से संपर्क कर प्रवेश ले सकते है। प्रवेश के समय कक्षा 5 वीं की मूल अंक सूची तथा सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति एवं निवास प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है।