रायगढ़ : अल्प संख्यक ऑनलाईन प्री.मैट्रिक कक्षा 9 वीं, 10 वीं एवं पोस्ट मैट्रिक तथा मेरिट कम मीन्स अल्प संख्यक छात्रवृत्ति योजना का जिले में सुचारू संचालन हेतु गत दिवस जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ की अध्यक्षता में शासकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय रायगढ़ में समस्त विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी / विकास खण्ड स्तरीय नोडल अधिकारियों / संस्था प्रमुखों/ प्राचार्यों की एक दिवसीय अल्प संख्यक ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यशाला दो पालियों में किया गया। जिला नोडल अधिकारी एस.के.कर्ण द्वारा प्रशिक्षण में सम्मिलित समस्त प्राचार्यों को अल्प संख्यक ऑनलाईन छात्रवृत्ति के बारे में बारीकी से जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि 31 अगस्त तक प्री.मै., 15 सितम्बर तक पो.मै.तथा 30 सितम्बर तक मेरिट कम मीन्स अल्प संख्यक छात्रवृत्ति की अंतिम तिथि तक कार्य पूर्ण किया जाना है के संबंध में विस्तार से बताया। तत्पश्चात समस्त संस्था प्रमुखों/ प्राचार्यों को ऑनलाईन फार्म भरने एवं स्कु्रटनी कर फारर्वड करने का प्रशिक्षण प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण में सम्मिलित जिले के 9 विकास खण्डों में संचालित लगभग 450 शासकीय / अशासकीय संस्था प्रमुख/ प्राचार्यों को प्रशिक्षित कर उनकी संस्था का यूजर आईडी एवं पासवर्ड प्रदाय किया जाएगा।