[su_heading size=”17″ margin=”10″]अवैध कनेक्शन व खामियां मिलने पर क्रशर सील[/su_heading]
[aph] रायगढ़ : [/aph] खनिज, पर्यावरण, विद्युत, राजस्व तथा पुलिस की संयुक्त टीम ने जिले में संचालित क्रशरों में कार्रवाई का दौर जारी रखते हुए आज गुडेली स्थित ओम मिनरल्स में दबिश दी जहां जांच टीम को क्रशर संचालक द्वारा अवैध रूप से विद्युत कनेक्शन लेकर क्रशर चालू रखने तथा अन्य अनियमितताएं मिली जिसके बाद क्रशर को सील कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले में संचालित क्रशरों की मनमानी कार्यप्रणाली के कारण कलेक्टर के द्वारा पिछले दिनों संयुक्त टीम बनाकर इन क्रशरों की जांच तथा कार्रवाई के निर्देश दिये गये थे इस निर्देश के परिपालन में पिछले दिनों संयुक्त टीम के द्वारा 11 क्रशरों में जांच तथा कार्रवाई के बाद करीब 8 क्रशरों को सील कर दिया गया था इसी क्रम में आज सहायक कलेक्टर, खनिज अधिकारी श्री नाग, खनिज निरीक्षक हीरादास भारद्वाज, खनिज सुपरवाईजर सुनील दत्त शर्मा, पर्यावरण विभाग के श्री प्रधान, सारंगढ़ पुलिस तथा विद्युत व राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ मिलकर गुडेली स्थित ओम मिनरल्स में दबिश दी गई जहां जांच के दौरान संयुक्त टीम को पता चला कि उक्त क्रशर के संचालक गजेन्द्र चिडिपाल द्वारा अवैध रूप से विद्युत कनेक्शन लेकर क्रशर संचालित किया जा रहा है। जांच के दौरान वहां और भी कई खामियां पाये जाने पर संयुक्त टीम ने क्रशर को सील कर दिया है।