रायगढ़: 26 जनवरी 2015/ कलेक्टर श्री मुकेश बंसल ने गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर कलेक्टोरेट परिसर रायगढ़ में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर सामूहिक राष्ट्र गान के बाद बडी संख्या में मौजूद अधिकारी – कर्मचारियों ने गणतंत्र दिवस अमर रहे के नारे लगाए। कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश क्षीरसागर, सहायक कलेक्टर श्री गौरव कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री श्याम धावडे सहित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर कलेक्टोरेट परिसर स्थित सृजन सभाकक्ष में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में कलेक्टर श्री मुकेश बंसल ने अधिकारीयों-कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।