खरसिया। ग्राम गोरपार में आोजित आयुर्वेद ग्राम स्तरीय आयुश स्वास्थ्य मेले में 317 मरीजों का उपचार किया गया साथ ही निःषुल्क दवा वितरण भी किया गया।
आयुर्वेद ग्राम प्रभारी ड़ा. मनोज कुमार पटेल ने बताया कि 29 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से षाम 4 बजे तक बाजार के पास ग्राम गोरपार में आयुर्वेद ग्राम स्तरीय आयुश स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिला आयुर्वेद अधिकारी जी.पी. तिवारी के निर्देषन एवं खण्ड़ चिकित्सा अधिकारी ड़ा एस.के. राठिया के मार्गदर्षन में आयोजित स्वास्थ्य मेला में मुख्य अतिथि टिकेष्वरी राठिया बी.ड़ी.सी., अध्यक्ष कार्तिक राम राठिया, विषिश्ठ अतिथि पवन राठिया के द्वारा भगवान धनवंतरी के चित्र पर पुश्प् अर्पण एवं दिप प्रज्वलन के साथ स्वास्थ्य मेले का षुभारंभ किया गया। मेले में वात व्याधि, ष्वांस, कास, ज्वर, चर्म रोग, स्त्री रोग, बवासीर, भगंदर, धातु दुर्बलता, वृक्क विकार सहित अनेक रोगों का निदान कर निःषुल्क औशधियों का वितरण किया गया। कुल मिलाकर 317 मरीजों को उपचारि किया गया।