खरसिया : ग्राम घघरा में जुआ खेल रहे 6 लोगों को रंगे हाथों पुलिस ने धरदबोचा। देहात से गस्त से वापस आते समय मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। जुआडियों की पास से 3150 रुपये नगद,बावन पत्ती तास और प्लास्टिक को बोरा जप्त किया। सभी जुआडियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर जमानत मुचलका पर छोड दिया गया।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 9 जनवरी को रात्रि 11:30 बजे प्रधान आरक्षक अशोक देवागन ,आरक्षक किशोर राठौर,यादराम सिदार,फिरसिंह सिदार,रोशन एक्का,विक्रम सिदार और योगेश साहू की टीम खरसिया टीआई सलीम तिग्गा के निर्देश पर देहात गस्त पर थी। इस दौरान पुलिस मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम घघरा में मुनीम पान ठेला में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। पुलिस टीम ने जब दबिश दी तो वहां लक्ष्मी प्रसाद पटैल निवासी मौहापाली,राजकुमार पटैल निवासी मौहापाली,राजेश कुमार केवट निवासी घघरा,लवकुमार राठौर ,जोईधा प्रसाद केवट,रामअवतार राठौर सभी निवासी घघरा खुलेआम बावन पत्ती तास के माध्यम से रुपयों का दाव लगा रहे थे। इन सभी को पुलिस टीम ने रंगे हाथों पकड लिया। इनके पास से बावन पत्ती तास,3150 रुपये नगद,एक प्लास्अिक बोरा जप्त किया गया। सभी जुआडियों के खिलाफ 13 जुआ एक्अ के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें जमानत मुचलका पर छोडा गया।