मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 14 सितम्बर को
[aph] रायपुर [/aph] छत्तीसगढ़ में 14 नगरीय निकायों के आम चुनाव की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा यहां आम चुनाव के लिए मतदाता सूचियां तैयार/पुनरीक्षित किए जाने के लिए दो चरणों का कार्यक्रम बुधवार 13 मई को जारी कर दिया गया है।
[aph] राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेश के अनुसार [/aph] नगरपालिका निगम भिलाई, नगरपालिका परिषद जामुल, नगरपालिका परिषद भिलाई-चरौदा (सभी दुर्ग जिला) नगर पंचायत मारो (जिला बेमेतरा), नगरपालिका परिषद खैरागढ़ (जिला राजनांदगांव), नगरपालिक निगम बीरगांव (जिला रायपुर), नगरपालिका परिषद बैकुंठपुर एवं नगरपालिका परिषद शिवपुरचर्चा (जिला कोरिया), नगर पंचायत कोन्टा (जिला सुकमा), नगर पंचायत भैरमगढ़ एवं नगर पंचायत भोपालपट्नम (जिला बीजापुर), नगर पंचायत विश्रामपुरी (जिला कोण्डागांव), नगर पंचायत नरहरपुर (जिला उत्तर बस्तर-कांकेर) तथा नगर पंचायत प्रेमनगर (जिला सूरजपुर) में आम चुनाव कराया जाना है। इन नगरीय निकायों में महापौर, अध्यक्ष और पार्षद के सभी पदों के लिए चुनाव होना है।
[toggle title=”आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार” state=”open”] एक जनवरी 2015 की संदर्भ तिथि के आधार पर मतदाता सूचियां तैयार की जाएगी। प्रथम चरण में मतदाता सूचियां तैयार करने के लिए रजिस्ट्रीकरण/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति 15 जून 2015 तक की जानी है। इसके बाद 30 जुलाई 2015 तक प्रारंभिक (प्रारूप) मतदाता सूचियां तैयार की जाएंगी। द्वितीय चरण में प्रारंभिक मतदाता सूचियों का प्रकाशन 10 अगस्त 2015 को किया जाएगा तथा इसी दिन से दावे/आपत्तियां लेने का कार्य शुरू हो जाएगा। दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि 22 अगस्त 2015 को अपरान्ह तीन बजे तक निर्धारित है। प्राप्त सभी दावों और आपत्तियों का निपटारा 28 अगस्त तक करने के बाद मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 14 सितम्बर 2015 को किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि आयोग द्वारा नगरपालिका के निर्वाचन के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करायी जाएगी।[/toggle]