[aps] छत्तीसगढ़ में मंत्रीमण्डल विस्तार के दौरान चन्द्रपुर के विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव को मंत्रीमण्डल में शामिल नहीं किये जाने पर जूदेव सेना की ओर से विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का पुतला दहन किया गया। [/aps] रायगढ़ : प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जूदेव २ बार से विधायक हैं। ऐसे में इन्हें मंत्री नहीं बनाया जाना सरकार के दुर्भाग्यपूर्ण रवैये को प्रदर्शित करता है। चुनाव के बाद जूदेव को मंत्री नहीं बनाया गया था, लेकिन उनके अनुभव को देखते हुए इस बात की उम्मीद बंधी हुई थी कि विस्तार में उन्हें जगह मिलेगी। बावजूद इसके उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया है। प्रदेश सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैये को देखकर हम दुखी है। इसलिए विरोध स्वरूप मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर रहे हैं।
[aph] पुतले को मारते रहे लात और पुलिस समझाती रही [/aph] प्रदर्शनकारियों ने न केवल मुख्यमंत्री को आग के हवाले कर दिया बल्कि उस पुतले को सुभाष चौक पर लात से मारते रहे। जब तक पुतले को आग नहीं लगाई गयी तब तक पुलिस मूकदर्शक बन तमाशा देखती रही और जब आग लग गयी तो उसे बुझाने के लिए बाल्टी से पानी डालते नजर आये। ऐसे में कांग्रेसियों ने चुटकी ली कि पुलिस प्रशासन भी डॉ रमन के पुतले को पिटते देखना चाहती है।
[toggle title=”राजू जायसवाल, जूदेव सेना रायगढ़” state=”open”]जूदेव दो बार से विधायक हैं ऐसे में उनके अनुभव का लाभ मंत्री के रूप में पूरे प्रदेश को मिलना चाहिए था। लेकिन यह दुर्भाग्य है कि छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया ने जूदेव को मंत्री नहीं बनाया। हमे इस बात का दुख है इसलिए हम प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन कर रहे हैं।[/toggle]