[su_pullquote]बाबा ट्रांसपोर्ट के संचालक की बाइक की डिक्की से अज्ञात उठाईगीरों द्वारा 1 लाख रुपए पार कर दिया गया है। कोतवाली पुलिस में शिकायत के बाद पुलिस द्वारा नाकेबंदी करके आरोपियों की खोजबीन की जा रही है।[/su_pullquote]
रायगढ़ : घटना के संबंध में कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गजानंदपुरम निवासी बाबा ट्रांसपोर्ट के संचालक राकेश शर्मा द्वारा मंगलवार की दोपहर अपने संस्थान में कार्य करने वाले विजय रात्रे को 50-50 हजार रुपए का दो बंडल दिया गया और उसे एसबीआई के मेन ब्रांच में जमा करने की बात कही। अपने मालिक की बात मानकर युवक प्लेटिना वाहन से बैंक में रुपए जमा करने गया था। लेकिन बैंक में चेक में फाल्ट होने की बात कही गई तो उक्त युवक पैसे लेकर वापस चला गया। वहीं गजानंदपुरम में बाबा ट्रांसपोर्ट के सामने बाइक खड़ी कर युवक चेक लेने अंदर गया तो पल्सर में सवार होकर दो युवक आए और बाइक की डिक्की तोड़ते हुए उसमें से नकदी रकम से हाथ साफ कर दिये। चूंकि युवक तब तक चेक लेकर बाइक के समीप आ चुका था और उसने उठाईगीरों को इस संबंध में आवाज भी लगाई, मगर वे उसकी बात को अनसुनी करते हुए वहां से भाग गए। ऐसे में पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।