रायगढ़ – डाक्टर्स डे के अवसर पर रायगढ़ के डाक्टर्स ने आज सुबह रायगढ़ स्टेडियम में इकट्ठे होकर परिसर में ही पौधों का रोपण किया। इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सुचित्रा त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हबेल उरांव, डॉ. एम.एम. श्रीवास्तव, डॉ टी.आर.साहू, डॉ पी.के.पटेल, डॉ लोकेश षडंगी, डॉ प्रकाश मिश्रा, शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ रघुवर पटवा सहित बड़ी संख्या में शहर के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों के चिकित्सा कर्मी उपस्थित रहे। पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन मेडिटिया कंपनी की ओर से किया गया था। इस दौरान उपस्थित चिकित्सकों व सहायक चिकित्सक कर्मियों ने स्टेडियम ने 109 पौधे रोपते हुए इनके संरक्षण व संवर्धन का भी संकल्प लिया है।