[aps]प्रदेश के मुखिया डॉ. रमन सिंह 10 जून को सारंगढ़ पहुंच सकते हैं। इस दौरान वे करोड़ों रुपए के विकास कार्यो के लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे [/aps] बुधवार को सारंगढ़ विधायक केरा बाई मनहर के नेतृत्व में सारंगढ़ व बरमकेला के जनप्रतिनिधियों का मंडल सीएम निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की थी। इस दौरान विधायक मनहर ने सीएम को सारंगढ़ आने का न्यौता दिया था। जिसे सहर्ष स्वीकारते हुए मुख्यमंत्री डॉ सिंह ने तत्काल हामी भर दी। वहीं विधायक ने सारंगढ़ व बरमकेला के ग्रामीण क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण विकास कार्यो की स्वीकृति भी मांगी है। जिसे गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री द्वारा सुना गया और जल्द ही निर्माण कार्य करने का आश्वासन दिया गया है। सूत्रों की माने तो 10 जून को सीएम सारंगढ़ पहुंच सकते हैं। राज्य शासन ने जिला प्रशासन को इसकी जानकारी भेज दी है। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी सीएम के दौरे की तैयारी में जुट गए है।
[aps] सीएम सारंगढ़ में गौरवपथ, कई ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाए गए रोड और जर्जर हो चुके बरमकेला सोहेला मार्ग मार्ग के निर्माण का शिलान्यास करेंगे। [/aps] वहीं स्कूल भवन सहित अन्य सरकारी भवनों का लोकार्पण किया जाएगा। सीएम के सारंगढ़ दौरे की खबर मिलने के बाद जिला भाजपा भी तैयारी में जुट गया है। मुख्यमंत्री के सारंगढ़ दौरे में कोई कसर बाकी न रहे। इसलिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ जिला भाजपा के पदाधिकारी भी तैयारियां करने में जुट गए है। बुधवार को सीएम निवास कार्यालय में मुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाकात करने वालों में विधायक केराबाई मनहर, पूर्व जिपं सदस्य रामकृष्ण नायक, जनपद पंचायत बरमकेला अध्यक्षा सविता गढ़तिया, टीकाराम पटेल, जगन्नाथ केशरवानी, भुवन मिश्रा, गजानंद गढ़तिया और दयाराम चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल थे।