नये वित्तीय वर्ष के प्रथम दिवस 1 अप्रैल को तारापुर माण्ड पुल को बिना बेरियर के देखकर लोगों में हर्ष की भावना व्याप्त है। विदित हो कि इस विशय पर खरसिया विधायक उमेश पटेल द्वारा पिछले दो वर्ष के अंतराल में लो.नि.वि. सेतु के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखने के साथ-साथ तीन-तीन बार विधानसभा में प्रदेश सरकार की घोषणा और उसके व्यवहारिक अमल नहीं होने को लेकर सवाल किया गया था।
पिछले बजट सत्र में इस विषय पर विधायक उमेश पटेल द्वारा उठाये गये सवाल पर लो.नि.वि. के मंत्री द्वारा यह जवाब दिया गया था कि तारापुर मांड पुल की लागत की तुलना में अधिक राशि टॉल टैक्स के रूप में वसुली की जा चुकी है तथा पांच करोड़ से कम लागत के पुल-पुलियों पर टॉल टैक्स हटाये जाने की घोषणा सदन में विभागीय मंत्री द्वारा की जा चुकी है। नियमत: किसी भी पुल पर उसकी लागत वसुली पश्चात् बेरियर हटाया जाना चाहिये परंतु रायगढ़ नंदेली मार्ग पर तारापुर पुल में टॉल टैक्स वसुली जारी था। इतना ही नहीं इस विषय पर तात्कालीन मंत्री द्वारा पूर्व में बेरियर हटाये जाने की घोषणा किये जाने के बाद भी बेरियर नहीं हटाया जा रहा था, जिससे वाहन चालकों के साथ आम जनता में भारी आक्रोश व्याप्त था। एक अप्रैल का दिन रायगढ़ पश्चिमांचल के लोगों के लिये बिना बेरियर के पुल पार करना एक सुखद अनुभूति को देने वाला था। सभी राहगीर एवं चौपाया वाहन चालकउमेश पटेल की सार्थक पहल के लिये उन्हें धन्यवाद दे रहे थे। खरसिया विधायक उमेश पटेल को इस नेक काम के लिये जनता ने विशेष रूप से आभार मानते हुए एक सजग प्रतिनिधि के रूप में सदैव सक्रिय रहने की शुभकामना दी है।