खरसिया। तीन दिन पूर्व मौहापाली रोड स्थित गल्ला किराना दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। मामले का दिलचस्प पहलु यहहै कि चोरी की घटना के चैबीस घण्टों के भीतर ही चैकी पुलिस ने चोरों को धरदबोचा है। इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से चांदी के दस सिक्के,650 रुपये नगद,आल्मंड ड्राप दो पेटी, सरसो तेल की 29 नग शिशियां, एक बोरी राहल दाल,डेटाल साबून 189 नग कुल कीमत लगभग 26500 रुपये बरामद कर जप्त कर लिया है। इसके खिलाफ धारा 457,380 के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया।
खरसिया चैकी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नरेश अग्रवाल पिता गुलाबचंद उम्र 40 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 20 एवं 21 सितम्बर की दरमियानी रात अज्ञात चोर टीना की चद्दर उखाड कर गोदाम में रखे हुए चांदी के सिक्के,आल्मंड ड्राप ,नगदी रकम 13 हजार अज्ञात चोर चोरी करके ले गये हैं। पुलिस को मुखबीर के माध्यम से सूचना मिली की एक व्यक्ति सराफा लाईन खरसिया में चांदी के सिक्के बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है। विवेक सिदार पिता गोविंद उम्र 22 वर्ष साकिन तिलाईभांठा थाना डभरा जिला जांजगीर चाम्पा को पूछताछ करने के लिए लाया गया तो उसने अपने साथी हीरा सिंह उर्फ दांदर सिदार पिता बाबूलाल सिदार उम्र 26 वर्ष ,धरमसिंह सिदार पिता मांघीलाल सिदार उम्र 28 वर्ष साकिन छोटेमुडपार थाना खरसिया के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से चांदी के दस सिक्के,650 रुपये नगद,आल्मंड ड्राप दो पेटी, सरसो तेल की 29 नग शिशियां, एक बोरी राहल दाल,डेटाल साबून 189 नग कुल कीमत लगभग 26500 रुपये बरामद कर जप्त कर लिया है। इसके खिलाफ धारा 457,380 के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया।इस प्रक्ररण को हल करने में चैकी प्रभारी धर्मानंद शुक्ला के मार्गदर्शन में स.उ.नि. जे.आर सिंह प्रधान आरक्षक उमाशंकर नायक,छविलाल पटेल,आरक्षक सोहन यादव की सराहनीय भूमिका रही।