शासकीय कन्या परिसर अम्बागढ़ चौकी जिला राजनांदगांव में सत्र 2015-16 के लिए कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु कक्षा 5वीं में अध्ययनरत् छात्राओं से 31 मार्च 2015 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। प्रवेश हेतु संभावित परीक्षा की तिथि 17 अप्रैल 2015 निर्धारित की गई है। प्रवेश हेतु आवेदन फार्म कार्यालयीन समय में निर्धारित तिथि तक संस्था से प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन पत्र में अध्ययनरत् संस्था प्रमुख का हस्ताक्षर अनिवार्य है।
उक्त संस्था में अध्ययनरत् छात्राओं को शाला में अध्ययन की उत्तम व्यवस्था दी जाएगी। शाला पूर्णतः आवासीय निःशुल्क है। छात्राओं को प्रत्येक माह भोजन हेतु 810 रूपए शिष्य वृत्ति, वर्ष में एक बार गणवेश, प्रावीण्य योजनांतर्गत नवमी से बारहवी तक मेधावी छात्राओं को पीईटी तथा पीएमटी हेतु निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था दी जाएगी।