[aph] खरसिया : [/aph] देशी पिस्तौल लेकर बेचने के लिए ग्राहक खोज रहे 20 वर्षीय युवक को पुलिस ने मंगल बाजार के पास से धर दबोचा। उसके पास से बगैर कागजात की हीरो होण्डा पैशन प्रो भी जप्त की गई है। इस मामले में पुलिस ने 25 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। साथ ही 41,(1)4 धारा 379 के तहत गाडी को जप्त कर लिया।
साप्ताहिक मंगल बाजार के पास महेन्द्र मनहर वल्द मुकरु निवासी गुरदा थाना मालखरौदा उम्र 20 वर्ष हीरो होण्डा पैशन प्रो पर सवार होकर देशी पिस्तौल 6 राउंड बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा था। मुखबीर द्वारा सूचना मिलने पर महिला प्रधान आरक्षक श्रीमती सरोजनी, आरक्षक श्यामसुन्दर साहू, एवं नवीन शुक्ला की टीम ने उसका पीछा कर उसे पकडा और पूछताछ की तो पता चला कि हीरो होण्डा पैशन प्रो की नम्बर प्लेट आरोपी ने निकालकर फेंक दी है और देशी पिस्तौल को खपाने के उद्देश्य से खरसिया आया था। उसका कहना था कि उसने यह रिवालवर उड़ीसा से खरीदी थी। चौकी पुलिस ने इस मामले में युवक को गिरफ्तार आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को रिमांड पर जेल भेज दिया।