खरसिया। ग्राम तिउर में दो अलग अलग फडों में जुआ खेल रहे लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। तीन तीन की फड में जुआ खेल रहे लोगों से क्रमशः 1080 रुपये एवं दूसरी फड से 1240 रुपये नगद जप्त किये गये और 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
दीपावली बीते लगभग एक सप्ताह से भी अधिक का समय हो चुका है उसके बावजूद क्षेत्र में जुये की चमक कम होने का नाम नही ले रही है।ग्राम तिउर में पुलिस ने दो फडों में अलग अलग जुआ खेल रहे 6 लोगों को पकडा। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 नवम्बर को प्रधान आरक्षक अशोक कुमार देवांगन ,आरक्षक 751,903,767 और 868 को लेकर गस्त पर था। कि मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम तिउर में कई लोग जुआ खेलने में मशगुल है तब पुलिस टीम ने दबिश दी तो एक फड में संतोष खडिया वल्द गुरुवारु खडिया उम्र 22 वर्ष ,कुमार खडिया वल्द निर्मल खडिया उम्र 45 वर्ष, रविलाल खडिया वल्द मसतराम खडिया उम्र 43 वर्ष को रंगे हाथों जुआ खेलते पकडा ।इनके पास से 1080 रुपये नगद एवं बावनपत्ती ताश भ्जप्त की जाकर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। ग्राम तिउर में ही दूसरी फड में मदन गबेल, वल्द पहरु गबले उम्र 55 वर्ष, उपेन्द्र कुमार सिदार वल्द परदेशी सिदार उम्र 23 वर्ष ,शांति सिदार वल्द बीरसिंह सिदार उम्र 35 वर्ष को बावनपरियों से नैन लडाते हुए रंगे हाथों पकडा गया इनके पास से 1240 रुपये नगद एवं बावन पत्ती ताश जप्त करके 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।